बीकानेर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर को अनेक सौगात दीं. इनमें बीकानेर दिल्ली केंट वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे खास रही. प्रधानमंत्री ने जैसे ही वर्चुअल मोड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खड़े होकर ट्रेन को रवाना किया.
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. केंद्रीय मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए.
ऐतिहासिक यात्रा के बने गवाह
रवानगी से पूर्व स्टेशन पर खड़ी सजी-धजी ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों को होड़ देखने को मिली. हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था. सजी धजी ट्रेन सामने थी तो लोगों में उत्साह का माहौल था. बीकानेर से विधिवत तरीके से पहली बार रवाना हुई ट्रेन के साथ सफर करने का गवाह बनने को लेकर भी आमजन में उत्साह था.
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा, सीनियर डीसीएम भूपेश यादव, डीसीएम वीरेंद्र जोशी, श्याम पंचारिया, चंपालाल गैदर, नरेश गोयल, अनंतवीर जैन, कृष्ण इणखिया, अशोक प्रजापत, संपत पारीक तथा विनोद चोपड़ा, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
युवा हिंदी भाषा के महत्व को समझें : डा माधव शर्मा
Multibagger Stocks: 6 महीने में 1,040% तक रिटर्न, इन 8 ब्लॉकस्टर शेयरों ने चमका दी किस्मत, एक से बढ़कर एक
दूध से ज्यादा कैल्शियम देने वाले खाद्य पदार्थ: हड्डियों के लिए बेहतरीन विकल्प
उत्तराखंड मौसम: प्रदेश में भारी बारिश के बाद देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पहाड़ी इलाकों में छाए रहेंगे बादल
दीपोत्सव : एक दीया राम के नाम' पहल से जुड़ेगा देश-विदेश का हर भक्त