फिल्म ‘छावा’ बहुत बड़ी हिट रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाने के बाद कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ओटीटी पर भी लोगों ने खूब देखा. इसी बीच फिल्म ‘छावा’ के एक एक्टर ने सभी के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. अभिनेता विनीत कुमार सिंह, जो ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका निभाते नजर आए थे, ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और उनकी पत्नी रुचिरा जल्द ही माता-पिता बनेंगे.
मीडिया से बात करते हुए विनीत ने कहा, यह समय अभी हम दोनों के लिए बहुत कीमती है. हम बहुत खुश हैं और अपने बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम माता-पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
विनीत और रुचिरा 2021 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों शादी के 4 साल बाद माता-पिता बनने को लेकर काफी खुश हैं. प्रशंसकों ने दोनों को बधाई दी.
विनीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका करियर इस समय चरम पर है. उनकी भूमिका ‘छावा’ में कवि कलश के रूप में बेहद लोकप्रिय रही और उनके अभिनय की काफी सराहना हुई. इसके बाद विनीत ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में खलनायक की भूमिका निभाई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई. विनीत ने फिल्म ‘लालबाग परेल’ के साथ-साथ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मुक्काबाज’ जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. इन फिल्मों में उन्होंने अपनी विविध भूमिकाओं से यह साबित कर दिया है कि वह एक बेहद सक्षम अभिनेता हैं.
—————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
अप्रैल में महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और किआ की एसयूवी बिक्री में उछाल
चीख-चिल्लाते रहे दुकानदार, नहीं रुका बुलडोजर…रौंद डाली लाखों की सब्जी, महिलाएं बोलीं- हम गरीब लोग, कहां जाएंगे 〥
जींद : स्टोरेज टैंक व नए नलकूप से मिलेगी जल संकट से निजात
कुल्लू जिला के शारसी में सात मई को होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे अध्यक्षता
सत्ता में रहकर कांग्रेस ने नहीं की जातिगत जनगणना, अब कर रही श्रेय की राजनीति : सुरेश कश्यप