– औषधि नियंत्रक ने औषधि निर्माता संघ के प्रतिनिधियों को दवाओं की गुणवत्ता एवं नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के औषधि नियंत्रक दिनेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, एम.पी.एस.डी.एम.ए. एसोसिएशन एवं एफ.एम.पी.सी.सी.आई. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दवा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र एवं राज्य की गाइडलाइन के सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने औषधि निर्माताओं को निर्देशित किया कि निर्माण प्रक्रिया के दौरान सभी कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए तथा केवल उच्च गुणवत्ता वाली औषधियाँ ही बाजार में जारी की जाएँ.
औषधि नियंत्रक श्रीवास्तव ने सभी औषधि निर्माण इकाइयों को भारत सरकार के ऑनलाइन राष्ट्रीय औषधि अनुज्ञापन प्रणाली (ओ.एन.डी.एल.एस.) पर अनिवार्य पंजीयन एवं प्रविष्टि पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि क्लोर्फिनाईरामिन मैलिएट एवं फिनाईलएफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड संयोजन वाली सभी औषधियों के लेबल एवं पैक पर चेतावनी —चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को यह संयोजित औषधि नहीं दी जानी चाहिए अनिवार्य रूप से अंकित की जाए. इसके अतिरिक्त, भारत सरकार द्वारा औषधियों पर वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) में की गई दर कटौती के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
15 अक्टूबर 2025 का राशिफल: जानें किस राशि के लिए है शुभ समय
आज की प्रमुख खबरें: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से लेकर बिहार चुनाव तक
अली फज़ल की बेहतरीन फिल्में: मिर्जापुर से परे
15 अक्टूबर को किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसका टूटेगा दिल ? वीडियो राशिफल में जाने अपनी लव लाइफ का हाल
बड़ी खबर: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, राघोपुर तेजस्वी से भिड़ने के लिए इस कैंडिडेट को उतारा मैदान में