नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मामला खारिज होने पर कहा कि कर्नाटक में एक बार फिर सत्य की जीत हुई।
सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले को जांच में बेबुनियाद पाया गया। लोकायुक्त पुलिस ने मामले को खारिज करते हुए अदालत में रिपोर्ट दाखिल की। ईडी ने भी इसी मामले में कार्रवाई की और जब यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट पहुंचा, तो वहां से नोटिस खारिज हो गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी की कार्रवाई को सिरे से खारिज कर दिया और ईडी को फटकार लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लड़ाइयां मतदाताओं के बीच लड़ी जानी चाहिए, न कि जांच एजेंसियों के कंधे पर रखकर।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) भूखंड आवंटन मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यवाही को रद्द करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
You may also like
बॉयफ्रेंड की प्रेमिका की अजीब आदत ने बढ़ाई चिंता
आज का तुला राशिफल, 23 जुलाई 2025 : करियर में आर्थिक लाभ मिलेगा, रिश्तेदारों से हो सकता है विवाद
Stocks to Buy: आज Swiggy और India Cements समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षणˏ
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्माˏ