Next Story
Newszop

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया

Send Push

रायपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में सोमवार को रुक-रूककर हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार)भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।वातावरण में मौजूद नमी के साथ हवा का दबाव बनने से रायपुर शहर में खंड वर्षा जैसी स्थिति बनी हुई है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी ओडिशा तट और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट से दूर स्थित है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण पूर्व पाकिस्तान, कच्छ, कोटा, उरई, सीधी, रांची, दीघा और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मौजूद है। मंगलवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now