भोपाल, 30 अप्रैल . मध्य प्रदेश के सागर शहर में राजघाट रोड पर स्थित मेनमानी गोवर्धन पहाड़ी पर 50 करोड़ रुपये की लागत से इस्कॉन मंदिर का निर्माण होगा. आज (बुधवार को) अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इस मंदिर की नींव रखी जाएगी. इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और मंदिर का भूमिपूजन करेंगे.
इस्कॉन सागर के अध्यक्ष कृष्णार्चनदास ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राधा कृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और यह मध्य प्रदेश का छठवां इस्कॉन मंदिर होगा. उन्होंने बताया कि यह मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं होगा, बल्कि इसमें कई अन्य प्रकल्पों की भी शुरुआत की जाएगी. इस मंदिर के परिसर में गुरुकुल, गौशाला, वृद्धाश्रम, और चिकित्सा केंद्र जैसे नौ प्रकल्पों की योजना है, जो भविष्य में शुरू किए जाएंगे. इसके साथ ही, इस मंदिर का निर्माण मप्र के धार्मिक पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
कृष्णार्चनदास ने बताया कि इस्कॉन मंदिर देशभर में लोकप्रिय है और दुनिया भर में इसके लगभग एक हजार मंदिर हैं. यह नया मंदिर न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश और विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल बनेगा.
इस्कॉन मंदिर सागर का निर्माण मैनपानी पहाड़ी पर किया जा रहा है. कृष्णार्चन दास ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम में इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी एवं इंदौर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष महामना प्रभु सागर आएंगे. भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण भी किया जाएगा.
तोमर
You may also like
पाकिस्तान को क्यों लगता है कि भारत 24 से 36 घंटों में कर सकता है फ़ौजी कार्रवाई?
CISCE Results 2025: Karnataka Outperforms National Average with 99.70% in ICSE and 99.63% in ISC
बिना सिर वाली 'गायब' पोस्ट डिलीट, बयानबाजी पर पार्टी नेताओं को नसीहत, आखिर कांग्रेस हवा के खिलाफ क्यों जाती है?
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला 〥
नए मशीन एल्गोरिदम से दिल की बीमारी, हड्डी में फ्रैक्चर के जोखिम का जल्द पता चल सकेगा