नई दिल्ली, 15 अप्रैल . जेके टेक एआई पर आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समाधान उपलब्ध कराने में दुनिया में सबसे आगे है, जिसने प्राइवेट मार्केट असेट्स के प्रमुख डेटा इंटीग्रिटी प्लेटफ़ॉर्म, इन्वेनियम के साथ मिलकर वैकल्पिक निवेश के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिए आज एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है.
इस साझेदारी के तहत ब्लॉकचेन और एआई का लाभ उठाकर वैकल्पिक निवेश के लिए इन्वेनियम का नेक्स्ट जेनरेशन प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, ताकि दुनिया के प्राइवेट मार्केट का स्वरूप बदला जा सके. इसका उद्देश्य डेटा को अधिक पारदर्शी बनाना, ट्रांजैक्शन को व्यवस्थित करना और दुनियाभर के निवेशकों के लिए इसे अधिक मूल्यवान बनाना है.
इस दिशा में दोनों कंपनियों की सम्मिलित प्रगति में जेके टेक के आईपी का इंटीग्रेशन भी शामिल है, जो स्ट्रक्चर्ड डेटा के क्षेत्र में इन्वेनियम की क्षमताओं को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही इसमें प्राइवेट मार्केट के डेटा को संभालने में इन्वेनियम की काबिलियत और जेके टेक की एडवांस्ड इंजीनियरिंग क्षमताओं का लगातार उपयोग भी शामिल है. इस साझेदारी का उद्देश्य कामकाजी क्षमता को बेहतर बनाने के साथ-साथ प्राइवेट मार्केट में निवेश पर भरोसे की एक नई मिसाल कायम करना है. यकीनन प्राइवेट मार्केट का अगला जेनरेशन पूरी तरह डिजिटल होगा, जिसके लिए वास्तविक समय में डेटा प्रोसेसिंग की जरूरत होगी.
जेके टेक ने अपने जेनरेटिव एआई सॉल्यूशन को जीवा (जीआईवीए) का नाम दिया है, जिसे इस साझेदारी के तहत इन्वेनियम के प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा जाएगा. इस इंटीग्रेशन से संस्थागत निवेशकों के अलावा ऐसेट मैनेजर्स और फाइनेंस कंपनियां पहले से बेहतर ऑटोमेशन का लाभ उठाने, डेटा पर आधारित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने और समझदारी से निर्णय लेने में सक्षम होंगे. अब दोनों कंपनियां अमेरिका, अबू धाबी और भारत के प्रमुख बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए साथ मिलकर बड़ा निवेश कर रही हैं, जिससे वैकल्पिक निवेश के क्षेत्र को नया रूप देने के उनके संकल्प को और मजबूती मिल रही है.
इस मौके पर जेके टेक के प्रेजिडेंट एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), समीर नागपाल ने कहा, इन्वेनियम के साथ इस साझेदारी से यह जाहिर होता है कि जेके टेक वित्तीय सेवाओं में इनोवेशन को आगे बढ़ाने के अपने इरादे पर अटल है. जीवा को इन्वेनियम के प्लेटफ़ॉर्म के साथ जोड़कर, हम पहले से कहीं बड़े पैमाने पर एआई-आधारित ऑटोमेशन और डेटा इंटीग्रिटी को सक्षम बना रहे हैं, जो वैकल्पिक निवेशों का प्रबंध करने और उसे महत्व देने के तरीके को पूरी तरह से बदल रहा है.
इन्वेनियम के चेयरमैन एवं सीईओ, पैट्रिक ओ मैरा ने कहा, इन्वेनियम में हम चाहते हैं कि ब्लॉकचेन और एआई की जुगलबंदी से प्राइवेट मार्केट को एक नया स्वरूप मिले. जेके टेक के विश्व स्तरीय समाधान, यानी जीवा और डिजिटल इंजीनियरिंग में उनकी विशेषज्ञता से वैकल्पिक निवेशों के भविष्य को पारदर्शी, बड़े पैमाने पर विस्तार के योग्य और ऑटोमेटेड बनाने की हमारी क्षमता और मजबूत हुई है.
उन्होंनेे कहा कि उम्मीद है कि इस साझेदारी से व्यावसायिक तौर पर काफी लाभ मिलेगा, जिसमें एडवांस्ड एनालिटिक्स के माध्यम से एआई पर आधारित निर्णय लेना, ब्लॉकचेन के ज़रिये डेटा इंटीग्रिटी और इसकी सुरक्षा बेहतर होना, दुनिया में बड़े पैमाने पर विस्तार और निवेश के लिए ऑटोमेटेड वर्कफ़्लो शामिल हैं, जो अंत में वैकल्पिक निवेशों के प्रबंधन में अधिक सटीकता और बुद्धिमत्ता के साथ वित्तीय संस्थानों को सक्षम बनाते हैं. आज पूरी दुनिया में वैकल्पिक निवेश का विस्तार हो रहा है, इसलिए जेके टेक और इन्वेनियम इस साझेदारी के ज़रिये प्राइवेट मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने को बदलने के लिए तैयार है.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को चंद्राधि योग से लाभ मिलने की संभावना
Motorola Moto Book 60 with Intel Core Ultra 7 Launched in India Starting at Rs 59,990
Video: गर्मी जोरों पर लेकिन निकालनी थी बारात, धुप से बचने के लिए सिर पर चलता फिरता टेंट, वीडियो देख आप भी कहेंगे- 'वाह क्या जुगाड़ है'
देश की पहली आधार कार्डधारक महिला को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, हर महीने की कमाई सिर्फ ₹3,500—जानिए क्यों
जानिए मूलांक 9 वाले लोगों का आज कैसा रहेगा प्रदर्शन