अनूपपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेवाल की सहमति से जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने Monday की रात जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. जिसमे 23 लोगों को शामिल किया गया है. जिला कार्यकारणी में 7 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री व 7 मंत्री के साथ अन्य पदाधिकारी की घोषणा की गई है.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने अपनी नई टीम में सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए महिला, युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा नेताओं स्थान दिया है. ऐसे कई नाम हैं जिन्हें दोबारा मौका मिला है. जैसे जितेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ शिव सिंह,कार्यालय मंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मिडिया प्रभारी और सह प्रभारी शामिल हैं. कई नये चेहरों को पहली वार संगठन की जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम की टीम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद स्वा.दलपत सिंह परस्ते की पुत्री को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही पूर्व में जिले के उपाध्यक्ष रहे जितेन्द्र सोनी को एक बार फिर उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा विनोद केवट, जितेंद्र भट्ट, आनंद केसरवानी, मदन त्रिपाठी एवं ज्योति सोनी जिम्मेदारी दी गई है.
दो महामंत्रियों में श्याम नारायण शुक्ला एवं सिद्धार्थ शिव सिंह, मंत्री भूपेंद्र महार, रामकुमार मार्को, अमर सिंह राठौड़, दुर्गा पटेल, अमरकंटक से अंजना कटारे, प्रभात मिश्रा एवं राजेश सारठिया को शामिल किया गया है. कोषाध्यक्ष विवेक बियानी, सह कोषाध्यक्ष रामनारायण उर्मालिया होगे. कार्यालय मंत्री रहे चंद्रिका द्विवेदी को पुनः इसी जिम्मेदारी की कमान सौंपी गई है. इसी तरह मीडिया प्रभारी राजेश सिंह एवं सह मीडिया प्रभारी राम केवट को पुनः विश्वास जताते हुए पद पर बनाए रखा है. वहीं आईटी सेल की प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी को बनाया गया है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
3 ऐसी आईपीएल टीमें जो चुन सकती हैं डेविड वॉर्नर को बतौर हेड कोच
अलवर में दिल दहला देने वाला हादसा! तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, पूरे इलाके में मातम
कंप्यूटर की लिखावट भी हो जाए` फेल इस लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर देखते ही हो जाएगा प्यार
युवा वनडे : सूर्यवंशी, कुंडू, मल्होत्रा की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हराया
बिहार: 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' से बदली लाभार्थी विकास की जिंदगी