झांसी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए अरविंद हत्याकांड में दो नामजद इनामी आराेपिताें काे मुठभेड़ में Saturday की देर रात पकड़ा गया है. इनमें से एक इनामी आराेपित गाेली लगने से घायल हाे गया, जबकि दूसरे ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. घायल आराेपित काे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. अरविंद हत्याकांड में अब तक पुलिस 11 हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. जबकि मुख्य हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीती 8 सितंबर काे थाना सीपरी बाजार अंतर्गत भोजला गांव निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक से बाजार से लौट रहा था. पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गांव के चौराहे पर पत्नी के सामने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी ने गांव के पूर्व प्रधान रिंकू यादव, अनिल, मिथुन, अजीत, कुल्लू, राहुल, कैलाश, अमित, संजय और सुरेश के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस हत्याकांड में आराेपिताें की धरपकड़ में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. बीती रात थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम हत्याकांड में फरार हत्यारोपियों की तलाश में लगी थी. इस बीच पुलिस टीम का ग्राम आरी नहर की पुलिया के पास दो संदिग्धों से आमना सामना हो गया. दोनों ही पुलिस टीम को देख भागने लगे और पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों पर फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश पैर में गाेली लगने से गिर पड़ा और दूसरे पर घबराकर पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. गिरफ्तार दाेनाें आराेपित अरिवंद हत्याकांड में फरार 25-25 हजार रुपये के इनामी निकले. गिरफ्तार हत्याराेपिताें में भोजला निवासी अनिल यादव गाेली लगने से घायल है और समर्पण करने वाला इनामी आराेपित कैलाश उर्फ पप्पू है. इनके कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी ने बताया कि अरविंद यादव हत्याकांड में अब तक पुलिस टीम कुल 11 आराेपिताें काे गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें पुलिस मिथुन, अजीत, सुरेश, अशोक यादव, संजय यादव, साजिश रचने और आरोपियों की मदद करने में रिंकू के बेटे राजा, मिथुन की पत्नी रजनी, कुल्लू की पत्नी रेखा, राममिलन के बेटे इंद्रजीत, भमर सिंह यदव, भान सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल अभी मुख्य आरोपी रिंकू यादव समेत राहुल और कुल्लू उर्फ अमित फरार हैं. उन पर भी एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घाेषित किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
यूपीआईटीएस 2025 : महिला उद्यमिता को मिल रही नई उड़ान
पवन बंसल ने पीएम मोदी की स्वदेशी अपनाने की अपील पर किया सवाल, फिर चीन से आयात क्यों?
ग्लेनमार्क से लेकर यूनिकेम जैसी प्रमुख कंपनियों ने अमेरिका से वापस मंगाई दवाइयां
'स्वदेशी' आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है: सीएम पुष्कर सिंह धामी
आरव दीवान और तारुषि विक्रम ने एशिया-प्रशांत मोटरस्पोर्ट चैंपियनशिप में देश को दिलाया रजत पदक