अजमेर, 25 सितम्बर(Udaipur Kiran News) . अजमेर जिला सिविल न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में सभी वांछित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और जो लोग इसका विरोध कर रहे हो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाने के आदेश दिए हैं.
खादिमों के आपसी विवाद के एक मामले में सिविल न्यायाधीश चंदेल ने दरगाह के अंदर जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं. अदालत ने यह भी कहा है कि यदि कोई व्यक्ति कैमरे लगाने का विरोध करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए.
असल में दरगाह के खादिम शेखजादा नदीम अहमद चिश्ती, खलिक अहमद चिश्ती, नईम अहमद चिश्ती और शेख असरार अहमद चिश्ती ने एक वाद अपने साथी खादिम सैयद शब्बीर अली चिश्ती के खिलाफ दायर किया. इस वाद में शब्बीर अली पर उनके हकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इस प्रकरण में जब सिविल न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने पुलिस से दरगाह के अंदर का रिकॉर्ड तलब किया तो पुलिस ने Assamर्थता प्रकट की. पुलिस का कहना रहा कि दरगाह के अंदर खास कर आस्ताना (मजार शरीफ) का कोई रिकॉर्ड नहीं रहता. यह खादिमों का आपसी मामला है. इसी प्रकरण में दरगाह कमेटी के नाजिम मोहम्मद बिलाल खान ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि दरगाह कमेटी सभी वांछित स्थानों पर सीसीटीवी लगाना चाहती है, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण कैमरे नहीं लग पा रहे हैं. हालांकि शेखजादा नदीम अहमद चिश्ती ने दरगाह के अंदर कैमरे लगाने की मांग नहीं की थी, लेकिन अदालत ने मामले की गंभीरता और सीसीटीवी की उपयोगिता को देखते हुए दरगाह के अंदर वांछित स्थानों पर कैमरे लगाने का आदेश दे दिया. दरगाह में मौजूदा समय में करीब 75 प्रतिशत स्थानों पर कैमरे हैं, लेकिन अस्थाना सहित 25 प्रतिशत स्थान ऐसे हैं, जहां खादिम समुदाय सीसीटीवी लगाने का विरोध करता है. अदालत के इस ताजा फैसले से दरगाह कमेटी भी सीसीटीवी लगाने में मदद मिलेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
You may also like
'वीर हनुमान' से पहचान, निभाने वाले थे सैफ के बचपन का रोल; कौन थे वीर जिनकी आग में झुलसने से मौत
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने भारतीय सेना के नाम की मैच फीस
जीत का जश्न, भारत ने ट्रॉफी लेने से किया साफ इनकार और पाक कप्तान का अवॉर्ड फेंकना... तस्वीरों में देखें एशिया कप का हाई फीवर फाइनल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज विद्यालयों के खातों में अंतरित करेंगे 489 करोड़ रुपये
मोहसिन नकवी की शर्मनाक हरकत से भारत को नहीं मिली एशिया कप जीतने के बाद ट्रॉफी, खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो वायरल