मुंबई, 12 मई . पुणे जिले के पिंपरी रेलवे स्टेशन के पास जंग लगे नाै तोप के गोले मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बम निराेधक दस्ते ने माैके पर पहुंच कर बमाें काे बरामद कर लिया है. पुलिस के
अनुसार इन बमाें से काेई खतरा नहीं है.
रेलवे पुलिस ने सोमवार को मीडिया को बताया कि पिंपरी रेलवे स्टेशन के पास जंग लगे नाै तोप के गोले मिलने की जानकारी
मिली थी. यह तोप के गोले करीब छह माह से यहां पड़े होने की प्राथमिक जानकारी मिली है. इसकी सूचना मिलते ही पिंपरी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बम का पता लगाने और निपटान करने वाले दस्ते (बीडीडीएस) के साथ मिलकर घटनास्थल पर तुरंत कार्रवाई की और तोपगोले को बरामद कर लिया है. इन तोपगोलों को आगे की जांच के लिए सेना अधिकारियों को सौपे जाने की प्रक्रिया जारी है. उन्हाेंने बताया कि इन गोलाें काे स्क्रैप व्यापारी लाया हाेगा. अधिकारियों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले भी इसी तरह के गोले मिले हैं और इसका भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध संकट से कोई संबंध नहीं है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि आयुध सक्रिय नहीं था और इससे तत्काल कोई खतरा नहीं था. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए इन बमों को भारतीय सेना को सौंपने का फैसला किया है.
—————
यादव
You may also like
विराट कोहली के रिटायरमेंट से इन 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, नंबर-4 पर कर मिल सकता है बैटिंग का मौका
Weight Loss Juices : घर पर आसानी से बनाएं ये हेल्दी जूस, तेजी से घटाएं बढ़ा हुआ वजन
आंबेडकर के जरिए मिशन 2027 में जुटी भाजपा, विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर आ गया एक और अपडेट, बिहार में अधिकारियों ने लिया अहम फैसला
भरत अहलावत का खुलासा, रणबीर कपूर के इस किरदार से प्रेरित होकर सीखा गिटार