मथुरा, 09 नवम्बर(Udaipur Kiran) . बांकेBiharी मंदिर में sunday को भी एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई. वह भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए. परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए. वहीं, एक महिला श्रद्धालु की तबीयत भी बिगड़ गई.
हर बार की तरह इस बार भी sunday का अवकाश होने के चलते बांकेBiharी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शनों को पहुंचे. सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था, लेकिन बढ़ती भीड़ के बीच कुछ समय के लिए अव्यवस्था देखने को मिली. बताया गया कि बुजुर्ग श्रद्धालु जगमोहन में बांकेBiharी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, तभी भीड़ का दबाव बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और सेवादारों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा. इसी दौरान एक महिला श्रद्धालु को भी चक्कर आने पर मेडिकल सहायता दी गई. मंदिर परिसर में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ी गई. पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया.
Saturday को एक श्रद्धालु की हो गई थी मौत
वृंदावन के बांकेBiharी में Saturday को एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. दिल्ली के हरिनगर निवासी अखिलेश (67 ) अपने बेटे साहिल और अन्य परिजन के साथ ठाकुर बांकेBiharी के दर्शन के लिए आए थे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

CSK और RR के बीच ट्रेड में आया नया ट्विस्ट, संजू के बदले अब जडेजा के साथ की इस स्टार ऑलराउंडर की डिमांड

आईपीएल 2026: अभय शर्मा एलएसजी के फील्डिंग कोच बन सकते हैं

लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर ने RCB की किट के साथ शुरू किया क्रिकेट प्रैक्टिस, WPL 2025 में खेलते आएंगी नजर?

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव





