मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद में दो रुटों पर यात्रियों की संख्या जरूरत से ज्यादा कम हो जाने पर रोडवेज ने दो रूट मुरादाबाद-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट रूट पर ई-बसों का संचालन बंद कर दिया है। इससे कुछ लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साल भर पूर्व मुरादाबाद जनपद में चार रूटों पर रोडवेज की 25 ई-बसों का संचालन शुरू हो गया था। इसमें मुरादाबाद-भोजपुर रूट, मुरादाबाद-टांडा रूट, मुरादाबाद-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय रूट और रामपुर दोराहा-छजलैट रूट शामिल थे।
मुरादाबाद-तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट दो रूटों पर बीते माह तक यात्रियों की संख्या जरूरत से ज्यादा कम हो गई थी जिसके चलते विभाग ने शासन के दिशा निर्देश पर इन दो रूटों पर ई-बसों का संचालन बंद कर दिया है।
परिवहन विभाग की ई-बस (संचालन) के प्रबंधक बाबर खान ने रविवार को बताया कि जिन दोनों रूटों पर ही बसों का संचालन बंद किया गया है उन दोनों रूटों पर यात्रियों की संख्या बेहद कम थी और आय नहीं हो पा रही थी इसलिए इन नोटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। मुरादाबाद-भोजपुर और मुरादाबाद-टांडा रूट पर 15 से अधिक ई-बसों का संचालन किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
चीन के छिंगताओ में दुनिया की पहली 'सुपर-क्लास शून्य-कार्बन बिल्डिंग' खुली
'नानशा द्वीप समूह की पुनर्प्राप्ति' पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले कमलनाथ, पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं
राजगढ़ःजैविक खेती को अपनाकर धरती मां को प्रदूषण से बचाएं-राज्यमंत्री टेटवाल
अनूपपुर: दो दिनों की बारिश से नदी-नाले उफान पर, बेलगांव और कठना नदी में बाढ़