कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार दोपहर तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के दो अधिकारी उनके घर गए, हालांकि उस समय रॉय घर पर मौजूद नहीं थे। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब रॉय के घर पर सीबीआई ने जांच की हो। पिछले वर्ष सितंबर में भी उनकी सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी।
सुदीप्त रॉय आर.जी. कर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने अस्पताल से कुछ चिकित्सा उपकरणों को अपने निजी नर्सिंग होम में ले जाने में भूमिका निभाई। इस दावे का विरोध करते हुए रॉय ने कहा था कि उन्होंने 1984 में अपने निजी नर्सिंग होम की नींव रखी थी और यह धीरे-धीरे विकसित हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सिर्फ 11 हज़ार में बुक करें शादी का हॉल! योगी सरकार की ये योजना बदल देगी सबकुछ
हजारीबाग में सीसीएल परियोजना पर नक्सलियों ने हमला कर 6 गाड़ियां फूंकीं
जम्मू में भारी बारिश से भूस्खलन और बादल फटने का खतरा, चेतावनी जारी
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकता ये 2 महीने मेंˈ सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के आठवें दिन की बुलेट की सवारी, बाइक रैली में हुए शामिल