हमीरपुर, 05 अप्रैल . राठ गल्ला मंडी में फसल बेचकर ट्रैक्टर से लौट रहे किसान का ट्रैक्टर पवई गांव के पास असंतुलित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई. जबकि मृतक का फूफा गम्भीर रूप से घायल हो गया. शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.
जानकारी के अनुसार जरिया थाने के खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी अनिल कुमार (35) पुत्र बलराम राठ कस्बे की गल्ला मंडी में गेहूं की फसल बेंचने के लिए आया था. अनिल के साथ महोबा जनपद के चरखारी निवासी उसके फूफा राजाराम (52) पुत्र घनश्याम भी साथ में था. गल्ला मंडी में गेंहूं बेंचने के बाद वह ट्रैक्टर से वापस अपने गांव खेड़ा शिलाजीत जा रहा था. राठ जरिया मार्ग पर पवई गांव के पास अचानक ट्रैक्टर के आगे के पहिए की बेयरिंग टूट गई. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर चला रहे किसान अनिल कुमार की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई. उसके साथ बैठा उसका फूफा राजाराम गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सीएचसी में भर्ती कराया. राजाराम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
मृतक अनिल कुमार के पिता ने बताया कि उसके पास 11 बीघा जमीन है. उसका पुत्र अनिल कुमार खेती किसानी में उसका सहयोग करता था. मृतक अपने पीछे पुत्र अंश और वंश के अलावा पत्नी अंगूरी को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 1 पत्तिया 1 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल ⁃⁃
कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री ने की मातृ शक्ति की आराधना
नेपाल में शिक्षकों की सोमवार से देशव्यापी हड़ताल, सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
भारतीय हॉकी सितारों ने खेल के माध्यम से शांति का किया समर्थन
प्रधानमंत्री ने किया भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उदघाटन