पूर्वी सिंहभूम, 12 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जुगसलाई थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गिरफ्तार वारंटी पुलिस की गिरफ्त से फिल्मी अंदाज में फरार हो गया. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते कुछ ही समय बाद उसे बलदेव बस्ती इलाके से दोबारा दबोच लिया गया. इस घटना ने एक ओर जहां पुलिस की मुस्तैदी को साबित किया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को भी उजागर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त वारंटी को कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिस टीम उसे लेकर वाहन से जुगसलाई थाना पहुंची, तभी उसने अचानक वाहन के पिछले दरवाजे से छलांग लगा दी और फरार हो गया. पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन एएसआई और एक जवान ने तुरंत राहगीरों की बाइक लेकर उसका पीछा शुरू किया.
वारंटी थाना के पीछे स्थित बलदेव बस्ती की ओर भागा और वहां एक घर में जाकर छिप गया. पुलिस ने इलाके को घेरते हुए उसे दबोच लिया और पुनः थाने ले आई.
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन यह मामला थाने की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है. बताया जा रहा है कि वारंटी को वाहन के पिछले हिस्से में अकेले और बिना किसी हथकड़ी के बैठाया गया था, जिससे उसे भागने का मौका मिल गया.
पुलिस अब इस मामले की आंतरिक जांच कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
ईस्पोर्ट्स विश्व कप में भाग लेंगे भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन और अरविंद चितांबरम
दक्षिण कोरिया : यून की पेशी, अदालत के बाहर जमा हुए पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक और विरोधी
अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शोक परेड और जन-जागरूकता रैली आयोजित
तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे
इस सप्ताह सिर्फ 3 दिन होगा स्टॉक मार्केट में कारोबार, शुक्रवार को भी रहेगी छुट्टी