पोर्ट मोरेस्बी, 05 अप्रैल . पापुआ न्यू गिनी के तट पर आज शक्तिशाली भूकंप आने से हड़कंप मच गया . आनन-फानन में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 रही. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (एबीसी) की खबर में यह जानकारी दी गई.
एबीसी के अनुसार, यूएसजीएस के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6ः04 बजे (एईडीटी के अनुसार सुबह 7ः04 बजे) न्यू ब्रिटेन द्वीप के दक्षिणी तट के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. यह स्थान निकटतम शहर किम्बे से लगभग 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के तुरंत बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया..
बताया गया है कि भूकंप के केंद्र से लगभग 620 किलोमीटर दूर राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक भूकंप का झटका महसूस किया गया. साथ ही पूर्वी न्यू ब्रिटेन प्रांत की राजधानी कोकोपो में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
यूएसजीएस के अनुसार, कुछ देरबाद प्रभावित तट के पास 4.9 और 5.3 तीव्रता के कई छोटे भूकंप आए. न्यू ब्रिटेन द्वीप पर पांच लाख से अधिक लोग रहते हैं. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को सुनामी का कोई खतरा नहीं है. पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कार पर हाई कोर्ट और प्रेस का स्टीकर लगाकर गांजा तस्करी
भारतीय रेलवे की अनोखी पहल: सचखंड एक्सप्रेस में 29 वर्षों से यात्रियों को मिल रहा मुफ्त भोजन
Cheque book rules 2025: एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई ग्राहक जान लें ये नियम, बेहद है जरूरी
आखिर क्यों Birthday के दिन बुझाई जाती हैं केक पर लगी मोमबत्तियां? वजह जान हिल जाएगा दिमाग ⁃⁃
Fact Check: क्या लॉस एंजेलिस में सच में फटा ज्वालामुखी? दिल दहला देने वाला वीडियो निकला AI जनरेटेड