Next Story
Newszop

तेज वर्षा से मौसम हुआ सुहावना

Send Push

धमतरी, 15 अप्रैल .बेमौसम वर्षा से मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. अंचल में खराब मौसम का दौर जारी है. सुबह तेज धूप और भारी उमस पड़ा. दोपहर और शाम को आसमान में काला बादल छाने के साथ झमाझम रूक-रूककर वर्षा हुई, इससे जनजीवन प्रभावित रहा. हालांकि बेमौसम वर्षा से लोगों ने गर्मी और उमस से राहत ली है. दूसरी ओर बेमौसम वर्षा से किसानों के रबी धान फसल प्रभावित हो रही है, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

पंद्रह अप्रैल को मौसम सामान्य रहा. अन्य दिनों की तरह सूर्य ने अपना रौद्र रूप दिखाया. तेज धूप पड़ने के साथ भारी गर्मी और उमस वाला मौसम बना रहा. दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. आसमान में काले बादल छाने के साथ अच्छी वर्षा हुई. लगभग आधे घंटे तक वर्षा का सिलसिला जारी रहा. इस वर्षा से सड़कों व गड्ढों में पानी भर गया. वर्षा में लोग फंसे रहे. वर्षा थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और गतंव्य की ओर रवाना हुए. गोकुलपुर वार्ड भटगांव मोड़े के आगे से कलेक्ट्रेट तक तेज वर्षा हुई, वहीं शहर के अन्य स्थानों तेज धूप खिली रही. इसके बाद से शाम तक आसमान में काला बादल छाया रहा. गर्मी और उमस से लोगों को इस मौसम से राहत मिली. इसके बाद रात में पुन: गरज-चमक के बीच कुछ समय के लिए वर्षा हुई. वर्षा से बचने लोगों को मौका नहीं मिला. जहां जगह मिले, वहां दुबके रहे. कुछ देर बार वर्षा थमी, तो फंसे हुए कामकाजी लोग घरों के लिए रवाना हुए. मालूम हो कि कई किसानों के खेतों में रबी धान फसल पककर तैयार है. वहीं ज्यादातर खेतों में पौधों से बालियां निकल आई है. फसल पक रही है, इस बीच हुई बड़े बूंदों वाले बेमौसम वर्षा से धान फसल के झड़ने की आशंका है. फसल पककर तैयार हो गई है. पकी हुई फसल वर्षा से झड़ जाएंगे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now