देहरादून, 18 मई . केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय की ओर से रविवार को एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया. यह साइकिल मैराथन फिटनेस और कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई.
आगामी एक जुलाई को जीएसटी की 8 वीं वर्षगाँठ मनाई जाएगी और इसकी मुख्य थीम “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” है. इस से पूर्व जागरूकता के सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून में आज फिट इंडिया कैम्पेन के समन्वय में एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया.
जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन की ओर से साइकिल मैराथान काे महाराणा प्रताप चौक से हरी झंडी दिखाकर किया गया. लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह साइकिल मैराथन मालदेवता रोड पर पहुंचकर संपन्न हुई.
अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता, नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन और लेखा परीक्षा कार्यालय देहरादून के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से साइकिल मैराधन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगामी 8 वें जीएसटी दिवस की थीम के संदेश – “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” को मैराथन के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाया.
इस साइकिल मैराधन के आयोजन में लेखा परीक्षा आयुक्तालय, देहरादून, सीजीएसटी मंडल कार्यालय, देहरादून व हरिद्वार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों और कुछ स्थानीय नागरिकों की ओर से भी भाग लिया गया.
—-
/ राजेश कुमार
You may also like
डीसी और जीटी के खिलाड़ियों ने अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब से हर महीने कितना कमा लेती है?
'कांग्रेस की घटिया राजनीति और राष्ट्रविरोधी सोच', शशि थरूर मामले पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?
ज्योति मल्होत्रा: हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर जिनपर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
अभिरामी: थग लाइफ के ट्रेलर में वायरल सीन से चर्चा में आईं अभिनेत्री