देहरादून, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन में दूरस्थ क्षेत्रों से आए नौ व्यक्तियों की समस्याएं सुनते हुए त्वरित निस्तारण के लिए कार्यवाही करने कहा।
आज राजभवन में राज्यपाल ने जन मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी,चमोली,हरिद्वार और देहरादून सहित जिलों की पूर्व सैनिकों,उनके आश्रितों और दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इनमें दिव्यांग पेंशन में वृद्धि, रोजगार उपलब्ध कराए जाने,ग्राम विकास कार्यों में सहयोग,आर्थिक सहायता और अन्य व्यक्तिगत और सामुदायिक से जुड़े बिषय शामिल थे।
राज्यपाल ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रत्येक मामले का निवारण नियमानुसार और निश्चित समयावधि में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने शिकायत निवारण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं को संबंधित जिलाधिकारियों और अधिकारियों तक तत्काल प्रेषित कर शीघ्र समाधान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में समय-समय पर आयोजित होने वाले जन मिलन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे सुनना और उनके निवारण के लिए प्रभावी पहल करना है। उन्होंने यह भी आश्वस्त दिया कि समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर कई व्यक्तियों ने अपनी स्वलिखित पुस्तकें भी राज्यपाल को भेंट कीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों की हत्या की, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
राजस्थान में 1900 लड़कों का इंटरव्यू, 11 लड़कियों की शादी का अनोखा आयोजन
मेरठ में शादी से पहले दूल्हे को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तराखंड में छात्र ने टीचर को गोली मारी: शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल
आगरा में सांपों की हत्या: वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज