नोट-यह खबर हेडलाइन में संशोधन कर दोबारा जारी की गयी है.
रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के विभिन्न जिलों में 4 अक्टूबर तक कहीं-कहीं भारी, तो कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी Monday को मौसम विभाग की ओर से दी गयी है.
विभाग के अनुसार 2 अक्टूबर को राज्य के उत्तर पूर्वी जिले देवघर, दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा और साहिबगंज के कुछ इलाके में बारिश हो सकती है. 3 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी और उत्तरी मध्यवर्ती तथा 4 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटे की बात करें, तो राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया में 38.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान 34.3 डिग्री गोंड्डा में और सबसे कम तापमान लातेहार में 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश (2.4 मिमी) भी रिकॉर्ड की गई.
Monday को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा और कड़ी धूप रही. धूप खिलने से लोगों ने पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश से राहत महसूस की. राजधानी रांची में आज अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री, जमशेदपुर में 31.2 डिग्री, डालटेनगंज में 31.4, बोकारो में 30.5 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak / उदय कुमार सिंह
(Udaipur Kiran)
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत