राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के शहीद काॅलोनी में रविवार दोपहर कुएं में गिरने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार शहीद काॅलोनी निवासी 19 वर्षीय आनंद पुत्र मनोज जाटव की कुएं में गिरने से मौत हो गई।मृतक के भाई सुनील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रहवासियों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक मानसिक रुप से बीमार था, जिसका इलाज चल रहा था साथ ही घर के समीप बने कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक कुएं में कैसे गिरा और उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बेटी के पैदा होते ही मिलेंगे ₹25,000! जानिए योगी सरकार की इस जबरदस्त योजना का पूरा फायदा कैसे उठाएं
सोना चमकाने चमकाने के बहाने बड़ी साजिश, घर में घुस कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'
अधीर रंजन चौधरी ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
अमित शाह 8 अगस्त को मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का करेंगे शिलान्यास, अयोध्या की तरह चमकेगा पुनौरा धाम