फरीदाबाद, 2 नवंबर . बल्लभगढ़ क्षेत्र के पंजाबी बाड़ा स्थित एक मकान में बने गोदाम में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. गोदाम में पॉलीथिन और झाड़ू सहित अन्य सामान रखा हुआ था. आग पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. अग्रसेन चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि बल्लभगढ़ बाजार में परचून की दुकान करने वाले दुकानदार महेश ने पंजाबी बाड़ा स्थित किराए का मकान लेकर उसमें गोदाम बनाया हुआ है.
गोदाम में पालिथीन, झाड़ू और पानी के गिलास सहित अन्य सामान रखा हुआ था. जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 8 बजे अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां आई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान गोदाम में रखा सारा सामान जल गया. गोदाम मालिक महेश ने बताया कि गोदाम में करीब 10 लाख रुपए तक का सामान रखा हुआ था. आग की वजह से मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो है. आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल अभी शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
वक्फ संशोधन बिल लाने का मकसद एक देश में एक कानून चले : प्रकाश जावड़ेकर
पीडीपी का प्रस्ताव सिर्फ दिखावा : कविंदर गुप्ता
Delhi : महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 प्रतिमाह, अरविंद केजरीवाल बोले कर रहा हूं प्रबंध
इंदौरः मस्जिद पर लगे पोस्टर पर विवाद, विजयवर्गीय बोले- अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर घूमाऊंगा
समाजवादी पार्टी की जीत से डर गए हैं, इसलिए बदली चुनाव की तारीख : धर्मेंद्र यादव