– आरोपितों के कब्जे से चोरी की नगदी सहित 23 लाख रुपये जब्त
रायपुर, 6 अप्रैल . राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में लाखों रुपये नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दुकान के कर्मचारी सहित कुल चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपितों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 16 लाख 89 हजार 970 रुपये व घटना में प्रयुक्त दाे कार, एक एक्टिवा, एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 23 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपितों में राजेश टण्डन निवासी ग्राम धोधा हथबंद जिला बलौदाबाजार, परमेश्वर बघेल निवासी भीलोनी तिल्दा नेवरा जिला रायपुर, मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ निवासी चिखली राजनांदगांव, सुरेश कुमार दीवान निवासी ग्राम जामली पोस्ट पाठसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद है.
आरोपितों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है. पूरे घटना का मास्टर माइंड व मुख्य आरोपित दुकान में कार्यरत कर्मचारी राजेश टण्डन है. आरोपितों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की अहम भूमिका रही है.
पुलिस ने आज रविवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, श्री शिवम शो रूम का संचालक संजय राठी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 31 मार्च की दरम्यानी रात अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में घुसकर लाखों रुपये नगदी रकम को चुराकर ले गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत प्रार्थी एवं उसके दुकान में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों से घटना के संबंध में तकनीकी रूप से विस्तृत पूछताछ किया गया. पूछताछ के बाद टीम के सदस्यों को दुकान में काम करने वाले राजेश टण्डन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर राजेश टण्डन के ठिकाने में रेड कर राजेश टण्डन को पकड़ा गया.
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश टण्डन द्वारा अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम एवं सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम देना तथा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम द्वारा मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ को भी अपने साथ शामिल करना बताया गया. दिनांक घटना को राजेश टण्डन दुकान में प्रवेश कर नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा उपर से रस्सी के माध्यम से नीचे उतर रहा था, इसी दौरान एकाएक नीचे गिरने से उसके पैर में चोट लगी है.
टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त चारों आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 16 लाख 89 हजार 970 रुपये व घटना में प्रयुक्त दाे कार, एक एक्टिवा, एक पल्सर मोटरसायकल एवं चार मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 23 लाख रुपये है. चोरी की शेष रकम को जब्त करने हेतु आरोपितों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाएगा एवं पूछताछ के आधार पर शेष रकम की जब्ती की जाएगी.
टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये पूरे मामले का खुलासा करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को 10 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है.
—————
/ गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी 9 अप्रैल को नई दिल्ली में 'नवकार महामंत्र दिवस' के कार्यक्रम में लेंगे भाग
सेबी ने रिलायंस सिक्योरिटीज पर लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना
देरी से दाखिल सरकार की विशेष अपील खारिज, माफी से इंकार
'नए कार पास ही लेक ब्रिज एवं अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित कार पार्किंग में मान्य होंगे'
जापान में मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत