जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जींद-रोहतक रोड पर गुसाई खेड़ा बस अड्डा के निकट सीआईए स्टाफ टीम ने लूट की योजना बनाते अवैध असलहा सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव शामदो निवासी राजेश उर्फ राजा, गांव बीबीपुर निवासी अमित उर्फ बबला, गांव डूमरखां निवासी सोनू के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।
मंगलवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज उपनिरीक्षक आशीष ने बताया कि पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव अनूपगढ़ मौजूद थी। मुख्य सिपाही जितेंद्र को सूचना मिली कि एक गाडी क्रेटा जो बिना नंबर प्लेट की है, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं और उनके पास अवैध असलहा हैं और वो किसी बड़ी अपराधिक वारदात या कोई लूट, डकैती को अंजाम दे सकते हैं।
क्रेटा गाड़ी जब जींद-रोहतक रोड पर गुसाई खेड़ा बस अड्डा पर खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की क्रेटा गाड़ी से तीनों आरोपितों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन अवैध पिस्तौल 32 बोर, नौ जिंदा रौंद 32 बोर व एक पिस्तौल 30 बोर, चार जिंदा रौंद 30 बोर बरामद किए हैं। तीनों आरोपित असलहा का लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहे। जुलाना थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ अवैध असलहा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए