जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए स्वच्छता प्रहरी टीम का गठन किया है। यह टीम कचरा डालने वालों पर निगरानी रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। सोमवार से शनिवार तक 2 टीम दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक कचरा डालने वालों पर कड़ी नजर रखेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त जोनों, वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं कचरा फेंकने वालों पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ दोषी व्यक्तियों से जुर्माना वसूल करने के लिए स्वच्छता प्रहरी टीम का गठन किया गया है। साथ ही स्वच्छता प्रहरी के रूप में दो गाडिय़ों से यह टीम निरंतर गश्त करेगी, कचरा फेंकने वाले दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करेगी। टीमों में स्वास्थ्य निरीक्षक प्रभारी, गार्ड, पीआईयू की टीम कार्य करेगी। निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है किंतु इसमें शहरवासियों को भी जनभागीदारी निभानी होगी। फील्ड विजिट में यह पाया गया कि अधिकतर कचरा आमजन एवं दुकानदारों द्वारा शाम के वक्त सड़कों पर डाला जाता है। इसलिए स्वच्छता प्रहरी टीम दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक फील्ड में रहकर कचरा फेंकने वालों पर कड़ी निगरानी करेगी तथा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई भी करेगी। स्वच्छता प्रहरी की शुरूआत 8 सितंबर से की गई है। टीम द्वारा मंगलवार को जगतपुरा जोन में मात्र एक ही दिन में दोषी व्यक्तियों से 50 हजार रुपए का चालान वसूला गया। दो दिन में सांगानेर एवं जगतपुरा जोन से कुल 65 हजार से भी अधिक कैरिंग चार्ज टीमों द्वारा वसूला गया। आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता प्रहरी टीमों द्वारा आमजन एवं दुकानदारों को सार्वजनिक सड़कों एवं जीवीपी व सीटीयू पॉइंटों पर कचरा नहीं डालने के लिए समझाइश की जा रही है। साथ ही दोषी व्यक्तियों पर मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार से कार्य करेगी स्वच्छता प्रहरी टीम स्वच्छता प्रहरी टीम स्वच्छता प्रहरी गाडिय़ों के साथ प्रत्येक दिन के आवंटित जोन में जाएगी। वहां मुख्य व्यावसायिक बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए समझाइश करने के साथ-साथ प्रत्येक दुकानदार को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए दो डस्टबिन (हरा व नीला) रखने के लिए समझाइश करेगी तथा उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव
उत्तराखंड की द्रौपदी: पांच भाइयों से विवाह की अनोखी कहानी
पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान क्या दुनिया के सबसे ख़तरनाक व्यक्ति थे?
सुबह के नाश्ते में बनाएं ये पोहा नगेट्स, खाकर दिल हो जाएगा खुश, जानें सबसे आसान और झटपट रेसिपी
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद