हमीरपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के दीपावली पर्व का आगाज यदुवंशी गोवत्स पूजन के साथ करते हैं. इसी के साथ यदुवंशी छह दिवसीय दीपावली पर धूमधाम के साथ से मनाते हैं. यह पर्व इस वर्ष शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है.
सदियों से परम्परा विद्यमान है कि यदुवंशी दीपावली पर्व का शुभारम्भ गोवत्स पूजन से करते हैं. इस दिन यदुकुल की सभी महिलाएं व्रत रहती हैं और शाम को विभिन्न पकवानों के साथ मंगल गीत गाते हुए गाय बछड़े का पूजन करके उनको खिलाकर व्रत का पारण करती है. इस मौके पर जगह-जगह दिवाली नृत्य होता है. अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिला महासचिव रमाशंकर यादव आचार्य, कुंडौरा के पूर्व प्रधान अवधेश कुमार यादव एडवोकेट, पूर्व शिक्षक उदल सिंह यादव, President पदक से पुरस्कृत बृजकिशोर यादव आदि बताते हैं कि द्वापर युग से यदुवंशी गोपालक रहे हैं.अभी भी यादव समाज पशुपालन में गाय को महत्व देते हैं. सदियों से दीपावली पर्व का आगाज यदुवंशी गोवत्स पूजन से करते हैं. आज भी इस परम्परा को बुंदेली सरजमी में यादव समाज पूरी श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं.
इस वर्ष गोवत्स पूजन शुक्रवार को होना है. हमेशा यह पर्व धनतेरस के पूर्व होता है. इस दिन यादव समाज की सभी धर्म की सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम को मंगल गीत गाते हुए गाय बछड़े को विभिन्न तरह के पकवान खिलाकर सुख समृद्धि की कामना करती है. इसके बाद व्रत का पारण होता है. इसी के साथ यदुवंशी छह दिवसीय दीपावली पर्व का शानदार आगाज करते हैं. आचार्य पं. उमादत्त शुक्ला,पं.विनीत शुक्ला ने बताया कार्तिक मास भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से जुड़ा मास है. इस मास को लोग अपने-अपने ढंग से मनाते हैं. गोवत्स पूजन व्रत का विधान शास्त्रों में है. इसका निर्वाहन यादव एवं ब्राह्मण समाज के लोग बुंदेलखंड में आज भी करते हैं. इसी के साथ बुंदेलखंड में दीपावली पर्व का आगाज होता है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
दो दुकानों के किरायेदारी विवाद का 11 वर्षों के बाद हुआ निपटारा
सोढ़ी दम्पति ने मलेशिया में आयोजित मिस्टर-मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीते पदक
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दरबार में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध हाेने लगे श्रद्धालु, एक दिन पहले ही लाइन में बैठे
भारत रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दे तो क्या होगा?
NZ vs ENG 1st T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी