Next Story
Newszop

राजगढ़ः बस की टक्कर से ट्रेक्टर चालक की मौत, जांच शुरु

Send Push

राजगढ़, 11 अप्रैल . राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार अल्सुबह ग्राम एहसानपुरा जोड़ के नजदीक कशिश होटल के सामने तेज रफ्तार बस ने प्याज से भरे ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में 31 वर्षीय ट्रेक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.

पुलिस के अनुसार ग्राम मंडोदा निवासी बलराम (31)पुत्र माखनलाल ट्रेक्टर में प्याज भरकर शाजापुर मंडी जा रहा था तभी हाइवे स्थित ग्राम एहसानपुरा जोड़ के नजदीक कशिश होटल के सामने तेज रफ्तार बस ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक बलराम उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिसकी गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now