शिविर में दिखा उत्साह, 80 यूनिट रक्त एकत्रितसमाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना ही उद्देश्य : सुंदर लाल सैनीहिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर्व जन कल्याण सेवा समिति की ओर से शहीदों की याद में महावीर कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर एवं धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रविवार काे लगाए इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष सुंदर लाल सैनी ने की जबकि आबकारी निरीक्षक मुकेश सैनी मुख्य अतिथि व देवेंद्र सैनी हलवाई विशिष्ट अतिथि रहे। विशेष रूप से मास्टर देवेंद्र सैनी, खरड़ ने 77वीं बार रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणा स्थापित की। शिविर में कई रक्तदाताओं ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर भी रक्तदान कर इस पुण्य कार्य को जीवन का विशेष क्षण बनाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवानिवृत जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सैनी, शिवकुमार जांगड़ा, मास्टर रमेश कुमार, डॉ. बलबीर सैनी, डॉ. संजय, संजय कैरो, मोनू नरवाल, सचिन ग्रोवर, डॉ. राहुल सैनी (सचिव), डॉ. मुकेश सैनी, जयभगवान लाडवाल, रीटा शर्मा, नीरू, सवीना, रेनू शामिल रहे। कार्यक्रम में बांगुर सीमेंट व जेके सुपर सीमेंट का विशेष सहयोग रहा। साथ ही, जनमानस सेवा समिति, राधा कृष्ण श्याम मंडल, सावित्री बाई फुले समिति, युवा जन चेतना, धांसू तथा ग्रीन हिसार, फिट हिसार का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ ऑर्थोमेड अस्पताल की टीम द्वारा निशुल्क ब्लड टेस्ट एवं शुगर टेस्ट किए गए, जबकि सर्वोदय अस्पताल की टीम ने पूरे कैंप के दौरान रक्त संग्रह की जिम्मेदारी निभाई। सर्व जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्य निरंतर करती रहेगी ताकि रक्तदान की कमी न रहे और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
इन 10 तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंडˈ आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल
'पारिस्थितिक सभ्यता निर्माण में चीन का नवाचार और इसका वैश्विक महत्व' रिपोर्ट जारी
एयर इंडिया का ऐलान, 1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी के लिए उड़ान सेवाएं बंद
श्रीलंकाई सांसद ने अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर भारत का समर्थन किया, बताया- हमारा सच्चा सहयोगी
ये 3 स्पेशल नाम वाले लड़कों पर मर मिटती हैं लड़कियां, देखिए कही आप तो नहीं इनमें