भोपाल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश में Chief Minister जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत श्रमिक की आयु गणना के लिये श्रम विभाग द्वारा नवीन निर्देश जारी किये गये हैं. अब आयु गणना के लिये आधार कार्ड के आधारपर शब्द विलोपित किया गया है. आयु के प्रमाण के लिये Examination लेने वाले बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र या अंकसूची या उस अंतिम विद्यालय द्वारा, जिसमें उसने अध्ययन किया, जारी किया गया विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र मान्य होगा. इसी तरह जन्म तथा मृत्यु के रजिस्ट्रार से प्रमाण पत्र एवं ग्राम पंचायत या मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्रमाण पत्र मान्य होगा.
श्रम विभाग के अतिरिक्त सचिव बसंत कुर्रे ने गुरुवार को बताया कि उपरोक्त प्रमाण-पत्रों के न होने पर उस चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र, जो शासकीय सेवा में सहायक शल्य चिकित्सक की पदश्रेणी से निम्न पद श्रेणी का न हो का प्रमाण पत्र मान्य होगा. उक्त चारों दस्तावेजों अथवा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध अन्य आयु संबंधी दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत गुण-दोष के आधार पर आयु संबंधी निर्णय लिया जायेगा.
श्रमिकों को बोनस भुगतान जरूरी
श्रम विभाग द्वारा राज्य में संचालित समस्त कारखानों और वाणिज्यिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों के लिए बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे संस्थान जहां बीस या इससे अधिक श्रमिक कार्यरत हैं और जिनका मासिक वेतन 21 हजार रूपये से कम है, उन्हें बोनस भुगतान किया जाना जरूरी है.
अधिनियम के अनुसार हर लेखा वर्ष में किए गए कार्य के बोनस का भुगतान आगामी लेखा वर्ष में 30 नवंबर तक किया जाना चाहिए. बोनस की राशि 7000 रूपये अथवा 8.33% जो भी अधिक हो वह देय होगी. उप श्रम आयुक्त आशीष पालीवाल ने बताया है कि उक्त बोनस का भुगतान न होने की स्थिति में अपनी शिकायत संबंधित जिला श्रम कार्यालय में, एल.सी.एम. एस.पोर्टल पर, शासन द्वारा संचालित cmhelpline पोर्टल 181 पर अथवा श्रम विभागीय टोल फ्री नंबर 18002338888 पर दर्ज करवा सकते हैं.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like

अक्षरा सिंह ने निरहुआ संग क्यों लिए '4 फेरे 7 वचन'? आम्रपाली दुबे ढूंढ रही एक सवाल का जवाब, झकझोर देगा ट्रेलर

सिडनी वनडे में विराट कोहली सचिन और सूर्यकुमार यादव के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे

'बस यही देखना बाकी रह गया था', अपने 'नाक' में प्लग देखकर अवाक रह गईं अर्चना पूरन सिंह, फिर बेटे को पड़ी मार

ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को` करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे

नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़!` 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा




