– अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना के विकल्प फार्म वेतन व पेंशन कार्यालय में होंगे जमा
भोपाल, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पावर अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना में शामिल होने के इच्छुक एमपी पावर मैनेजमेंट के पेंशनर्स व परिवार पेंशन के लिए उनके विकल्प फार्म जमा करने के लिए नई व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत विद्युत मण्डल एवं उसकी उत्तरवर्ती विद्युत कंपनियों से सेवानिवृत्ति के उपरांत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी से पेंशन व परिवार पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर्स योजना में शामिल होने के लिए निर्धारित प्रपत्र व विकल्प जबलपुर स्थित शक्तिभवन ब्लॉक नंबर 14 में पावर मैनेजमेंट कंपनी के लेखाधिकारी वेतन व पेंशन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पावर मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से वर्तमान में 2056 पेंशनर्स व परिवार पेंशनर्स प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करते हैं।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने मंगलवार को जानकारी दी कि समस्त विद्युत कंपनियों के सभी नियमित, संविदा कार्मिकों व पेंशनर्स और उनके पात्र आश्रितों के लिए प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत इम्पलीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आईएसए) नियुक्त करने की प्रक्रिया वर्तमान में चालू है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्मिकों व पेंशनर्स से उनके विकल्प एकत्रित किया जाना है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सॉफ्ट कापी में संकलित डेटा को चयनित आईएसए के साथ साझा किया जाएगा ताकि मध्य प्रदेश पावर अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना का सुचारू संचालन किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
राजस्थान में एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम! पड़ोसी ने गोली मारकर महिला को उतारा मौत के घाट, फिर खुद की भी जान ले ली
Xiaomi 15 Pro: 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 4, भारत में कब होगा लॉन्च?
100 दिनों की लगातार बरसात के बाद अब राजस्थान में करवट बदलेगा मौसम, अगले 7 दिन धूप खिलने की भविष्यवाणी
कांग्रेस के नेता हताशा में दे रहे अनर्गल बयान : धर्मेंद्र लोधी
Uddhav Meets Raj Thackerey: फिर मिले राज और उद्धव ठाकरे, महाविकास आघाड़ी में शामिल होंगे एमएनएस सुप्रीमो?