चूरू, 28 अप्रैल . दिल्ली-बीकानेर हाईवे पर सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार और उनकी मां उर्मिला देवी की माैत हो गई. हादसा चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के राजाणा जोहड़ के पास हुआ, जब उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी सामने से आ रहे दूध के टैंकर से भिड़ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और अमित कुमार का शव बुरी तरह गाड़ी में फंस गया.
राजलदेसर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि चिड़ावा के पास कुलड़िया का बास गांव निवासी अमित कुमार (43) अपनी मां उर्मिला देवी (65) को नियमित इलाज के लिए बीकानेर ले जा रहे थे. उर्मिला देवी कैंसर से पीड़ित थीं और हर पंद्रह दिन में डॉक्टर को दिखाने के लिए बीकानेर ले जाया जाता था. सोमवार सुबह राजाणा जोहड़ के पास अचानक सामने से आ रहे दूध के टैंकर और स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर हो गई.
हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अवस्था में उनकी मां उर्मिला देवी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद अमित का शव वाहन से बाहर निकाला.
टक्कर के बाद दिल्ली-बीकानेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया. दोनों शवों को राजलदेसर के अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए.
अमित कुमार के पिता हवा सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है. अमित के दो बेटे हैं. एक ही हादसे में मां और बेटे दोनों की मृत्यु से परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है.
—————
/ रोहित
You may also like
VIDEO: विराट कोहली ने खोला राज- दिल्ली में 'कांतारा' स्टाइल सेलिब्रेशन करने का था प्लान, केएल राहुल से हुई मजेदार बातचीत
नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ⤙
मौत से पहले बनाई फिल्मी रील, शराब में जहर मिलाकर पी गए जीजा-साले, की गई जान, 1 जिंदा बचा, ⤙
कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवियरे ने ट्रंप को कनाडा चुनावों से दूर रहने को कहा
2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ईडी की जांच बंद, कोर्ट ने स्वीकार की क्लोजर रिपोर्ट