प्रयागराज, 15 अप्रैल . योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मिनी नंदनी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024—25 में प्रयागराज में चार किसान पशुपालकों ने आवेदन किया था. इसमें से तीन काे स्वीकृति हो गई है. इस योजना की लागत कुल 24 लाख रुपये है. योजना में सरकार किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान देगी. यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रयागराज शिवनाथ यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि सरकार स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि और डेयरी व्यवसाय को एक उद्योग बनाने के उद्देश्य से पहले नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अब 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों वाली इकाई स्थापित करने के लिए पशुपालकों को पचास प्रतिशत का अनुदान दे रही है. इस योजना की लागत 24 लाख रुपये है. इसमें सरकार किसान पशुपालकों को लगभग 12 लाख का अनुदान देगी.
वित्तीय वर्ष 2014—25 में कुछ किसानों ने आवेदन किया था. जिसमें से चार पशुपालकों का चयन किया गया है. मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत तीन की स्वीकृति हो गई है. जबकि एक अभी प्रक्रियाधीन है. चयनित योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
Nazriya Nazim Fahadh ने सोशल मीडिया से गायब रहने का कारण बताया
जिम्बाब्वे के जंगल में 8 साल के बच्चे की अद्भुत जीवित रहने की कहानी
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 61 लाख रुपये की ठगी का मामला
बिच्छू के काटने पर तुरंत करें ये उपाय, जान बचाने में मददगार
कंधार हाईजैक के नायक देवी शरण ने 40 साल की सेवा के बाद लिया रिटायरमेंट