भागलपुर, 13 अप्रैल . जिले में इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी पुल के समीप बीती देर रात नाली में गिरने से चाय विक्रेता गोपाल चौधरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतक के परिजन को रविवार सुबह तब हुई जब परिजन घर से दुकान पर आए और गोपाल चौधरी को नहीं देखा.
इसके बाद गोपाल की खोजबीन की जाने लगी. पत्नी कभी स्टेशन तो कभी किसी मोहल्ले में जाकर गोपाल की खोजबीन कर रही थी. लेकिन अचानक ही चाय दुकान के बगल में ही नाले में उसका शव देखकर सभी परेशान हो गए. शव मिलते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पत्नी का कहना है कि रात में वह दुकान में ही सोते थे. रात में बाथरूम करने के लिए उठे होंगे इसी दौरान वे नाली में गिर गए. जिससे उनकी मौत हो गई है.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिर गोपाल किस तरह से नाली में गिरा या उसे किसी ने गिरा दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'सरकार मुझे झुका नहीं सकती'
Crime News: महिला डॉक्टर के साथ देवर ने कर दिया ये बड़ा कांड, पति ने पकड़ी टांगे और फिर देवर ने दोबारा से भाई के सामने ही....
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹
राजस्थान में कार और बाइक की भीषण टक्कर से मची चीख-पुकार! 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित के पल्लू को थामने का अधिकार क्यों बताया खास?