उदयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News). नगर निगम के नियम-कायदे कागजों पर सख्त और जमीन पर लचर साबित हो रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण चमनपुरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां सीज की गई चौथी मंजिल पर खुलेआम अवैध निर्माण जारी है.
साल 2024 में निगम ने इस भवन की चौथी मंजिल को अवैध मानते हुए सील कर दिया था और नोटिस भी चस्पा कर दिया था. नोटिस में साफ लिखा था कि यदि दोबारा निर्माण हुआ तो एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके बावजूद, पिछले 10 दिनों से उसी सीज हिस्से पर मजदूर दिन-रात तेजी से निर्माण कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने नगर निगम आयुक्त तक को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. सवाल यह उठ रहा है कि जब आम नागरिक नियम तोड़ता है तो निगम तुरंत कार्रवाई करता है, लेकिन यहां नोटिस और कोर्ट केस सब धरे के धरे रह गए. आखिर क्या वजह है कि सीज की गई मंजिल पर खुलेआम काम जारी है और निगम खामोश है?
लोगों का कहना है कि निगम की सख्ती सिर्फ आम आदमी पर ही लागू होती है, जबकि रसूखदार बिना रोक-टोक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम सील तोड़कर किए गए इस अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठाएगा या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.
You may also like
डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
अबरार ने किया हसरंगा का सेलिब्रेशन कॉपी, फिर श्रीलंकाई स्टार ने सईम अयूब को आउट कर उसी अंदाज में दिया करारा जवाब; VIDEO
Pawan Kalyan की फिल्म OG ने की शानदार शुरुआत, 66 करोड़ की प्री-बुकिंग
रामायण के ऐतिहासिक प्रमाण: क्या भगवान राम और रावण का अस्तित्व सच में था?
मप्र के ग्वालियर में दो विधवा महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन