– कोर्ट ने कहा, जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उन्हें ड्यूटी करनी होगी
नैनीताल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से डिग्री कालेजों के प्राध्यापकों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के पूर्व के आदेश के आधार पर निस्तारित कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें ड्यूटी करनी होगी। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार कई डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वे प्रथम श्रेणी के कर्मचारी हैं। ऐसे में उनकी ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जा सकती है। याचिका में कहा कि चुनाव में पीठासीन अधिकारी वह होता है जो द्वितीय श्रेणी का कर्मचारी हो, लेकिन कॉलेज के प्राध्यापकों की श्रेणी क्लास एक की होती है। उनका रैंक पीठासीन अधिकारी से उच्च होता है। ऐसे में उन्हें पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी पर न लगाया जाए। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूर्व के आदेश के क्रम में उनकी याचिका को निस्तारित करते हुए कोर्ट ने पूर्व के आदेश को आधार मानते हुए कहा कि जिनकी ड्यूटी लगी हुई है, उन्हें ड्यूटी करनी होगी।
————–
(Udaipur Kiran) / लता
You may also like
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˏ
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ