राजगढ़, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में खेत की मेढ़ को लेकर हुए विवाद में एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के चाचा और चचेरे भाइयों ने उस पर हमला कर दिया. जमीन पर पटककर घसीटा. जान से मारने की धमकी भी दी. घटना 15 अक्टूबर को पचोर थाना क्षेत्र के सराली गांव की है. गंभीर रूप से झुलसी महिला को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Saturday को महिला के भाई ने थाने पहुंचकर शिकायत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने महिला के चाचा मनीराम लोधी समेत उसके परिवार के 6 लोगों पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपियों में सुरेश, अशोक, कोमलबाई, कुंतीबाई और हंसमुखबाई भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, ग्राम सराली में खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के दौरान Monday को खेत पर काम कर रही 30 वर्षीय महिला पर तेजाब डालने की वारदात सामने आई है. पीड़िता सपना लोधी (30) अपने पति कमलेश और डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ खेत पर काम कर रही थी. तभी गांव के मनीराम, सुरेश, अशोक, कोमलबाई, कुंतीबाई और हँसमुखबाई वहां पहुंचे. मेढ़ को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया.
परिजनों के मुताबिक आरोपियों ने पहले पत्थर से हमला किया व जब सपना ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो उसका फोन छीन लिया गया. इसके बाद अशोक एक डिब्बे में तेजाब लेकर आया और सुरेश के साथ मिलकर महिला के शरीर पर डाल दिया. तेजाब से वह बुरी तरह झुलस गई. घटना के बाद परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में शाजापुर अस्पताल पहुंचाया. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में सिर्फ मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया, जबकि तेजाब हमले की गंभीरता को नजर अंदाज किया गया. जबकि दूसरे पक्ष द्वारा सपना ओर उसके पति पर मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया हैं. सपना की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि सपना सीधे घटनास्थल से अपना उपचार कराने शाजापुर अस्पताल चली गई, जबकि दूसरा पक्ष थाने आया था उनकी रिपोर्ट लिखी गई. जानकारी लगने पर चौकी प्रभारी को शाजापुर भेजा गया ओर बयान लिए उसके बाद महिला की ओर से छह लोगों पर कायमी की है. महिला के बयान और मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्षों पर मारपीट व महिला पक्ष की शिकायत पर चाचा व उसके परिवार के छह लोगों पर जवळनशील पदार्थ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
इमोशनल कर देगा आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गीत, हुआ रिलीज
कितने भी हमले कर लें, न बंगाल की जनता डरेगी और न भाजपा कार्यकर्ता: सांसद राजू बिस्ता
शराब के साथ चखने में भूलकर भी न खाएं ये` चीजें, नहीं तो होगा बुरा हाल, हर जगह होगी थू-थू……
दोहा वार्ता में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हुए पाकिस्तान-अफगानिस्तान
सनी देओल का जन्मदिन: गुंडों से भिड़ने की दिलचस्प कहानी