इंदौर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत शनिवार की रात मध्य प्रदेश के प्रवास पर इंदौर पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां पंतवैध कालोनी स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन पहुंचकर चुनिंदा पदाधिकारियों से चर्चा की। वे यहां रविवार को सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक स्कीम नंबर 78 स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मालवा प्रांत की सदभाव बैठक पंच प्रण विषयों पर संवाद करेंगे, साथ ही शाम 5 बजे श्री गुरुजी सेवा न्यास के प्रकल्प माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र पर कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।
दरअसल, पंच परिवर्तन संघ शताब्दी वर्ष अंतर्गत नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता सहित स्व का बोध कराने के लिए मध्य प्रदेश के मालवा प्रांत द्वारा सरसंघचालक डॉ भागवत की उपस्थिति में रविवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन में किया गया है। इस बैठक में इंदौर-उज्जैन संभागों के 15 जिलों के 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। डॉ भागवत बैठक में सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के लिए किये जा रहे कार्यों पर संवाद करेंगे।
सरसंघाचलक डॉ. भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव सृष्टि के कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण शामिल है। इसी पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों ने सीएसआर (CSR) के तहत दान दिया है, और अन्य दानदाताओं ने भी खुलकर योगदान किया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 अगस्त 2025 : आज भाद्रपद प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए फायदेमंद खाद्य पदार्थ
दिल्ली पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया, लूटपाट के मामले में चौंकाने वाली कहानी
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के संकेत: जानें कैसे पहचानें
महिला ने चार पतियों और एक प्रेमी के साथ रचाई अनोखी कहानी