लखनऊ, 08 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत मंगलवार प्रात: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. सरसंघचालक पांच दिवसीय काशी प्रांत के प्रवास के बाद लखनऊ आए हैं. काशी से रेलमार्ग से वो लखनऊ पहुंचे. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से वो सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के प्रान्तीय कार्यालय भारती भवन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर अवध प्रांत के प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक अनिल व प्रांत के विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रशान्त भाटिया ने सरसंघचालक की अगवानी की.संघ प्रमुख मोहन भागवत भारती भवन में स्नान, ध्यान व जलपान के बाद लखीमपुर के लिए रवाना होंगे. लखीमपुर जिले में कबीरधाम में पूज्य संत असंग देव महाराज के सत्संग में सरसंघचालक शामिल होंगे. आश्रम में सरसंघचालक भक्त निवास का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद कबीर पंथ से जुड़े प्रमुख संतों से भेंट व सत्संग करेंगे. वो यहां दोपहर का भोजन व विश्राम करेंगे. अपराहृन तीन बजे सरसंघचालक आश्रम में आयोजित सत्संग में पहुंचेंगे और उद्बोधन भी देंगे.
/ बृजनंदन
You may also like
बुमराह, शमी और सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी इंग्लैंड के लिए मुसीबतें खड़ी करेगी : शास्त्री
शरीर के लिए अमृत की तरह है ये औषधि, पाचन शक्ति से लेकर बवासीर जैसी समस्याओं से दिलाती है छुटकारा ⤙
किस विटामिन की कमी से लगती है ज्यादा ठंड? जानें इसका इलाज ⤙
वोट की खातिर देश के दुश्मन के लिए 'जिंदाबाद' के नारे लगवाने वालों को चुल्लू भर पानी में डूबना चाहिए : दिलीप जायसवाल
ईरान के प्रमुख बंदरगाह में भीषण विस्फोट, 25 की मौत, 800 घायल