शाजापुर, 18 अप्रैल . शाजापुर में शुक्रवार काे अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर पालिका की टीम काे लाेगाें के विराेध का सामना करना पड़ा. इस दाैरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने अधिकारियाें से बहस करते हुए जाम लगा दिया. स्थिति तब और भी ज्यादा बिगड़ गई जब एक युवती ने महिला पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी. माैके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और स्थिति काे नियंत्रण में किया.
दरअसल मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर अवैध अतिक्रमण हटाने शुक्रवार को राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची. इस दौरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने विरोध करते हुए सारे फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दिए और अधिकारियों से बहस की. कोतवाली पुलिस जब व्यापारियों को थाने ले जाने लगी, तो एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. फूल विक्रेता फूल-मालाएं सड़क पर फेंककर वहीं बैठ गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के समय मौके पर शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली टीआई मौजूद रहे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और यातायात को सुचारू कराया. अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यवसायियों को पुलिस थाने ले गई.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ⑅