अनूपपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान तहत गुरूवार को होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तिरंगा ध्वज अनोखे ढंग से लहराया।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवानों ने डिस्ट्रिक्ट कमान्डेन्ट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी तथा प्लाटून कमान्डर रामनरेश भवेदी के नेतृत्व में तिरंगा ध्वज के प्रति समर्पण का भाव रख जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तिरंगा ध्वज अनोखे ढंग से लहराया। होमगार्ड एवं एसडीईएफआर के जवान राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर नाव में सवार होकर ध्वज लहराकर देशप्रेम के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया।
होमगार्ड एवं एसडीईएफआर डिस्ट्रिक्ट कमाडेंट होमगार्ड छत्रपाल सिंह उर्वेदी के नेतृत्व में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर जल में 3 नाव के साथ समस्त स्टाफ सवार हो कर हाथो में तिरंगा को लेकर तालाब में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिए
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसेˈ बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
फिलिस्तीनी मुसलमानों की मदद के नाम पर फंडिंग का खेल, सहारनपुर का एनजीओ पुलिस और एटीएस की रडार पर
राज्यपाल ने दी स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
मनसा देवी मंदिर में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा
हल्द्वानी में वीरेंद्र ज्येष्ठ उप प्रमुख और कमल कनिष्ठ उप प्रमुख