कटिहार, 18 अप्रैल . समाहरणालय में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा जिला परियोजना प्रबंधक जीविका उपस्थित थे.
कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन को जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रखंड के लिए रवाना किया गया. कटिहार जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के लिए कुल 18 प्रचार वाहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि आज से प्रत्येक 16 प्रखंडों में जीविका द्वारा गठित ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन 36 गावों में यह महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो जून 2025 तक प्रतिदिन चलेगा और कुल 2137 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा.
कार्यक्रम में बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के बारे में लघु फ़िल्म दिखाया जाएगा और लाभान्वित महिलाओं द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाएगा. महिलाओं के द्वारा नये प्रकार के कार्यों यथा नीति निर्माण के योग्य मांगों को बिहार सरकार को भेजी जाएगी, जिस पर सरकार अमल करते हुए समाज को महिलाओं के मांग के अनुरूप योजना बनाकर विकास किया जाएगा.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान? जानिए 13 दिनों की आत्मिक यात्रा का रहस्य