हरदोई, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हरदाेई जिले की शाहाबाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चाैकीदार की हत्या का 11वें दिन खुलासा कर दिया। हत्या की वजह महज इतनी थी कि चाैकीदार ने आरोपिताें को चोरी करते हुए पकड़ लिया था। पुलिस ने दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार काे बताया कि बीती 19 जुलाई की रात शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हूंसेपुर स्थित सीमेंटेड ब्रिक्स निर्माण प्लांट के पास एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान प्लांट में चाैकदारी करने वाले तेजा के रूप में हुई थी। परिजनाें ने ईंट और डंडों से पीटकर चाैकीदार की हत्या और शव फेंकने तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई। घटना का पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तमाम साक्ष्य एकत्र करने के बाद आज पंडितपुरवा निवासी आशाराम और मढ़िया कोतवाली देहात निवासी रामसेवक काे गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में दाेनाें आराेपिताें ने स्वीकारा कि घटना वाले दिन अपने एक अन्य साथी के साथ पहले शराब पी, फिर प्लांट में तांबा चाेरी करने पहुंचे थे।चाैकीदार तेजा ने उन्हें देख लिया और चाेरी का विराेध करने लगा। इस पर उन लाेगाें ने ईंट और डंडाें से पीट कर उसे मार डाला। हत्या के बाद शव काे प्लांट के पास फेंककर तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दाे डंडे और मृतक की साइकिल बरामद कर ली हैं।
एसपी ने बताया कि आराेपित रामसेवक पहले भी थाना लोनार क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में वांछित था, जिसमें उसने ट्यूबवेल पर सो रहे एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को लगाया था। खुलासा करने वाली पुलिस टीम काे एसपी ने 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घाेषणा की है।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
Rajasthan JET Result 2025: जेईटी 2025 परीक्षा परिणाम हुआ जारी, इस तरह से कर सकते हैं आप भी चेक
कितने बच्चे हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इंटरव्यू में पहले महिला से पूछे पर्सनल सवाल, फिर उन्हें ही बना दिया 'रिजेक्शन' की वजह
ENG vs IND Dream11 Prediction, 5th Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
पेट की गैस का रामबाणˈ घरेलू इलाज चुटकियों में निकलेगी सारी गैस फूला हुआ पेट हो जाएगा फुस्स
जब महिला करे ये इशारेˈ तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात