जयपुर, 12 अप्रैल . राजस्थान पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं, कठोर परिश्रम एवं विशेष योगदान के लिए ‘मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक’ से सम्मानित किया जाएगा. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर यह पदक दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सेवा पदक की स्वीकृति पर कहा कि राजस्थान पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी कड़ी मेहनत, समर्पण एवं पूर्ण निष्ठा से प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखते हैं. उत्कृष्ट सेवा देने वाले ऐसे पुलिस कार्मिकों का मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होने पर मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यकतानुरूप आधुनिक संसाधन भी उपलब्ध करवा कर रही है.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 से राजस्थान में प्रथम बार मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की शुरूआत हो रही है. इस सेवा पदक से आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग मालिनी अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस, सतर्कता प्रफुल्ल कुमार, उप महानिरीक्षक पुलिस, प्रशिक्षण प्रीति चंद्रा, पुलिस उपायुक्त, जयपुर शहर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी सहित कुल 40 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
7 आरपीएस अधिकारी चयनित
सात आरपीएस अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार भगत, सैयद मुस्तफा अली जैदी, आदर्श चौधरी, हिमांशु शर्मा, चंचल मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार गौतम व दशरथ सिंह शामिल है.
पुलिस निरीक्षक से कांस्टेबल स्तर के 29 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक चयनित
इनमें कंपनी कमांडर बजरंग सिंह, शिवलाल गुर्जर, दशरथ सिंह, पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, हिमांशु सिंह राजावत, पुलिस उप निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा, महेश कुमार टांक, प्लाटून कमांडर गोविंद सिंह, सहायक उप निरीक्षक उम्मेद सिंह, खड़क सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्रo सिंह, सुभाष चंद्र, प्रेमचंद, शिव सिंह, हनुमान सहाय, सायर सिंह, महेंद्र सिंह मीणा, श्रीनारायण, रविंद्र सिंह राजावत, भंवर सिंह, सीमा देवी, कांस्टेबल विनोद कुमार, बलवीर सिंह, मोहम्मद शब्बीर खान, महावीर प्रसाद, भंवर लाल, राजेश कुमार यादव, महिला कांस्टेबल मनीषा कुमारी एवं कांस्टेबल चालक दुर्गा लाल सेन शामिल है.
—————
You may also like
श्रद्धालुओं ने बैशाखी पर लगायी गंगा में पुण्य की डुबकी, उमड़ा जनसैलाब
अधिकतर लड़के शादीशुदा महिलाओं पर क्यों हो जाते हैं फिदा? जानिए इसकी बड़ी वजह ㆁ
नोएडा: एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में 5 साल से पकड़ा गया फरार आरोपी, 25 हजार का इनाम घोषित किया था
श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को बंधी गलन्तिका
New Nissan Magnite 2025 Launched: Feature-Packed SUV Set to Challenge Tata Punch