कोलकाता, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के निक्को पार्क में दोस्तों के साथ पिकनिक करने गए एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राहुल दास बताया गया है। घटना बुधवार को हुई जबकि गुरुवार को राहुल के परिवार ने निक्को पार्क प्रशासन के खिलाफ सॉल्टलेक के विधाननगर दक्षिण थाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, राहुल दास उत्तर कोलकाता के मुरारिपुकुर इलाके के निवासी थे और बागुईआटी में रहते थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वे निक्को पार्क गए थे, जहां उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिवार का आरोप है कि पार्क में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब राहुल की तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें काफी देर तक बस वहीं बैठाकर रखा गया। परिवार का दावा है कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो राहुल की जान बच सकती थी।
परिजनों ने सवाल उठाए हैं कि इतने बड़े पार्क में चिकित्सा की सुविधा क्यों नहीं है? मौके पर डॉक्टर क्यों मौजूद नहीं थे? जब राहुल को बाहर लाया गया तो उन्हें व्हीलचेयर पर क्यों लाया गया? स्ट्रेचर की व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी?
हालांकि इस मामले में अभी तक विधाननगर कमिश्नरेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि परिवार की तरफ से शिकायत मिली है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल बुधवार को अपने सात दोस्तों के साथ निक्को पार्क गए थे। वे ‘नायग्रा फॉल्स’ एरिया में पानी में स्नान कर रहे थे तभी अचानक राहुल की तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। दोस्तों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत पहुंचे और पार्क प्रशासन को भी सूचना दी गई।
राहुल को पहले व्हीलचेयर से लाया गया और फिर निक्को पार्क की एंबुलेंस से पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सातों दोस्तों से अलग-अलग पूछताछ शुरू कर दी है। हर एक का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है और बयान आपस में मिलाए जा रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस घटना ने निक्को पार्क की सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
रवि किशन ने सिद्धिविनायक में टेका माथा, आचार्य पवन त्रिपाठी से की मुलाकात
निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा स्पेन दौरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विवि में स्थापित होगा रामायण शोधपीठ, शिलापट्टिका का हुआ अनावरण
दिल्ली सरकार सेवा भाव से काम कर रही है : कपिल मिश्रा
बिहार की तरह बंगाल में भी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच हो सकती है : सुवेंदु अधिकारी