Next Story
Newszop

सिवनीः तेदुपत्ता तोडने गई महिला की बाघ के हमले से मौत

Send Push

सिवनी, 10 मई . दक्षिण सामान्य वनमंडल के आने वाले परिक्षेत्र खवासा के कक्ष क्रमांक 254 अंतर्गत शनिवार को पंचायत बिछुआ के ग्राम साँवरीरीठ में राजस्व क्षेत्र में तेंदू पत्ता तोडने गयी ग्राम बिछुआ निवासी हेमलता पत्नी राजू डहरवाल की बाघ के हमले से मौत हो गई .

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी गौरव कुमार मिश्र(भा.व.से.) ने बताया कि शनिवार को वनमंडल के खवासा परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 254 अंतर्गत पंचायत बिछुआ के ग्राम साँवरीरीठ में राजस्व क्षेत्र में तेंदू पत्ता तोडने गयी ग्राम बिछुआ निवासी हेमलता पत्नी राजू डहरवाल की बाघ के हमले से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार कर किया गया है.

उन्‍होंने बताया कि मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा 08 लाख रूपये का चेक दिया गया है. इस घटना को लेकर वन विभाग द्वारा बाघ को पकडने के लिए हाथीयों की मदद से रेस्क्यू रविवार की सुबह से प्रांरभ किया जा रहा है.

वन विभाग द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई है कि तेदुपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है. लोग वन क्षेत्रों में सावधानी से जायें और समूह में रहे अकेले न जाये. शोर आवाज करते रहे. सभी साथ में रहे, बाधों के पर्ग मार्क को देखकर ही जायें.

/ रवि सनोदिया

Loving Newspoint? Download the app now