— पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में दहेज की मांग और प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, मंगरहा गांव निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पुत्री 23 वर्षीय आंशी सिंह की शादी 20 अप्रैल 2025 को पचेवरा गांव निवासी अजीत सिंह के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही अजीत सिंह और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
परिजनों के मुताबिक, लगातार प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आंशी सिंह ने बीती रात करीब 11 बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे कैलहट स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी को मौत के मुंह में धकेलने का आरोप लगाया.
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अजीत सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बिहार चुनाव: सिवान में लड़ रहे हैं सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार, जानिए दूसरे नंबर पर कौन सा जिला

दुनिया को 150 बार खत्म करने की ताकत... डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर 30 साल बाद अमेरिका फिर करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, जानिए क्षमता

निशिकांत दुबे का दावा, बुजुर्गों के आशीर्वाद से बिहार में एनडीए की जीत तय; मुकाबला एकतरफा

iPhone 18 Pro के नए कलर लीक, पहली बार दिखेगा बरगंडी शेड

ससुरˈ के प्राइवेट पार्ट को बहू ने बेरहमी से ईंट से कूचा-वजह जान सिर पीट लेंगे﹒




