काठमांडू, 08 नवंबर . नेपाल और भारत के बीच दो अंतरराष्ट्रीय ट्रांसमिशन लाइन पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है. नई दिल्ली का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर लौटे ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने आज यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच नेपाल के इनरुवा और भारत के पूर्णिया को जोड़ने वाली 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन और इतनी ही क्षमता की लम्की-बरेली ट्रांसमिशन लाइन के निवेश के प्रारूप पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है. इनरुवा-पूर्णिया ट्रांसमिशन लाइन को 2027-2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है. लमकी (दोधारा)-बरेली 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन को 2028-2029 तक पूरा करने पर भी सहमति बनी है.
नेपाल इन दोनों ट्रांसमिशन लाइनों को न्यू बुटवल-गोरखपुर ट्रांसमिशन लाइन के भारतीय खंड की तर्ज पर बनाने का प्रस्ताव कर रहा था. उन्होंने कहा नई दिल्ली में उनकी भारत के मंत्री मनोहर लाल के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई. खड़का ने बताया कि इस पर नेपाल विद्युत प्राधिकरण और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया मिलकर काम करेंगे.
खड़का के मुताबिक नेपाल अपने हिस्से का निर्माण कार्य अमेरिका की एमसीसी परियोजना के अनुदान से करेगा. यह जानकारी भारत को दे दी गई है. नेपाल की सीमा से भारत के गोरखपुर तक निर्माण के लिए दोनों देशों की सरकारी कंपनी को मिला कर एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने पर भी सहमति हो गई है. इसमें दोनों देशों की बराबर की हिस्सेदारी होगी. जल्द ही दोनों देशों के ऊर्जा सचिव लिखित समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.
/ पंकज दास
You may also like
Weekly Lucky Zodiac Sign , 11 to 17 November 2024 : बुधादित्य राजयोग से सिंह, तुला समेत 5 राशियों के लोग बनेंगे धनवान, अचानक होगा धन लाभ, पढें साप्ताहिक लकी राशिफल
एशिया-प्रशांत क्षेत्र ऑफिस मार्केट में भारत शीर्ष पर, सितंबर तिमाही में मांग में हिस्सेदारी 70 प्रतिशत रही
महाकुंभ : ऐप पर मिलेगी गंदे शौचालय की जानकारी, चंद मिनटों में होगी सफाई
महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं और न ब्रेक, ड्राइवर के लिए हो रहा है झगड़ा : धुले में बोले पीएम मोदी
सतपाल शर्मा ने कहा, 'अनुच्छेद 370 इतिहास का हिस्सा बन चुका है, वापस नहीं आएगा', उमर अब्दुल्ला पर कसा तंज