धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंचल में देवपंचाग के अनुसार 25 अगस्त सोमवार को कडुभात का पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारी में तिजहारिनें जुट गई है। 24 अगस्त को पर्व के एक दिन पहले ही बाजार में करेला सब्जी की पूछपरख बढ़ गई। इससे दाम प्रति किलो 20 से 40 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई। बाजार में करेला 60 से 80 रुपये किलो बिका। आज करेला के दाम आसमान चढ़ने की आशंका है।
सब्जियों के थोक व चिल्लर व्यवसायी कडुभात पर्व को लेकर करेला सब्जियों का स्टाक पहले से ही कर लिया है, ताकि बाजार में करेला की किल्लत न हो। सोमवार को कडुभात का पर्व है, ऐसे में एक दिन पहले ही शहर के चिल्लर सब्जी बाजारों में 24 अगस्त को करेला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिका। जबकि यही करेला 23 अगस्त को 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। 25 अगस्त सोमवार की सुबह से ही करेला के दाम आसमान चढ़ने की संभावना है, क्योंकि कडुभात पर्व के दिन करेला के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक हर साल बिकता है। महंगाई से बचने के लिए कई परिवार के लोग करेला की खरीदी पहले से करके फ्रीज पर सुरक्षित रख लेते हैं है, ताकि उन्हें महंगे दामों पर त्योहार के दिन करेला की खरीदी करना न पड़े। वहीं 26 अगस्त मंगलवार को हरितालिका तीजव्रत तथा 27 अगस्त बुधवार को श्री गणेश स्थापना होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशाˈ लक्ष्मी वास करती है
मम्मी वो 3 दिन बैटिंग कर रहा था... जब चेतेश्वर पुजारा की वजह से बदल जाता था रोहित शर्मा के चेहरे का रंग
रेखा गुप्ता की हत्या का था प्लान? राजकोट से राजेश खिमजी के साथी तहसीन सैय्यद अरेस्ट, दिल्ली पुलिस का खुलासा
Gram Suraksha Yojana- आज का छोटा निवेश आपको बना सकता हैं लखपति, जानिए इस स्कीम के बारे में
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैंˈ परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर