लंदन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इंग्लैंड के क्रिकेटरों जॉर्डन कॉक्स और एम्मा लैम्ब को इस साल के प्रतिष्ठित प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) अवॉर्ड्स में क्रमशः पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड टीम में वापसी की थी.
कॉक्स को यह अवॉर्ड एक बेहतरीन सीजन के बाद मिला जिसमें उन्होंने एसेक्स के लिए टी20 में शतक लगाया और द हंड्रेड में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने जो रूट, एड बार्नार्ड और डॉम सिबली को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता.
कॉक्स ने कहा, “मेरे लिए सबसे खास पल आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाना था. इसी वजह से मुझे न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया, और अब मैं टेस्ट टीम में जगह पक्की करना चाहता हूं.”
दूसरी ओर, एम्मा लैम्ब को महिला प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. वह इस समय कोलंबो में इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं. उन्होंने लंकाशायर की मेट्रो बैंक कप जीत में सबसे ज्यादा रन बनाए और नैट स्किवर-ब्रंट, कैथरीन ब्राइस और जॉर्जिया एल्विस को पीछे छोड़ा. लैम्ब ने कहा, “मैं बहुत हैरान थी… लेकिन अपने साथियों से यह सम्मान पाना गर्व की बात है.”
युवा खिलाड़ियों की श्रेणी में पुरुष यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब रेहान अहमद को मिला, जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में पांच शतक लगाए और लीसेस्टरशायर को प्रमोशन दिलाने में अहम भूमिका निभाई. महिलाओं में यह अवॉर्ड डाविना पेरीन को मिला, जिन्होंने द हंड्रेड के एलिमिनेटर में 42 गेंदों पर शतक जड़ा.
आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड पूर्व दिग्गज Batsman ग्राहम गूच को उनके खेल के प्रति योगदान के लिए दिया गया. वहीं, आदिल राशिद और नैट स्किवर-ब्रंट को राडो रिकग्निशन अवॉर्ड से नवाजा गया. ईसीबी का स्पेशल मेरिट अवॉर्ड एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बीबीसी सीरीज़ “फील्ड ऑफ ड्रीम्स” को मिला.
अंपायर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड में पुरुष वर्ग में इयान ब्लैकवेल और महिला वर्ग में गाबी ब्राउन को सम्मानित किया गया.
पीसीए के मुख्य कार्यकारी डैरिल मिशेल ने कहा, “यह क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित समारोह है, जहां हम उन खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं जिन्होंने पूरे सीजन मेहनत की और शानदार प्रदर्शन किया. यह अवॉर्ड्स इंग्लैंड क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है.”
2025 पीसीए अवॉर्ड्स विजेता:
पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर: जॉर्डन कॉक्स (फाइनलिस्ट: एड बार्नार्ड, जो रूट, डॉम सिबली)
महिला प्लेयर ऑफ द ईयर: एम्मा लैम्ब (फाइनलिस्ट: कैथरीन ब्राइस, जॉर्जिया एल्विस, नैट स्किवर-ब्रंट)
पुरुष यंग प्लेयर ऑफ द ईयर: रेहान अहमद (फाइनलिस्ट: जेम्स कोल्स, आसा ट्राइब)
महिला यंग प्लेयर ऑफ द ईयर: डाविना पेरीन (फाइनलिस्ट: एलिसा लिस्टर, एला मैककॉगन)
आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड: ग्राहम गूच
राडो रिकग्निशन अवॉर्ड: आदिल राशिद, नैट स्किवर-ब्रंट
ईसीबी स्पेशल मेरिट अवॉर्ड: एंड्रयू फ्लिंटॉफ की फील्ड ऑफ ड्रीम्स
पुरुष अंपायर ऑफ द ईयर: इयान ब्लैकवेल
महिला अंपायर ऑफ द ईयर: गाबी ब्राउन
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
UPSC CDS II 2025 का परिणाम जारी
Supreme Court Junior Court Assistant Interview Results Announced for 2025
Kia Carens Clavis 6-Seater अब और सस्ती! कंपनी ने लॉन्च किए नए वेरिएंट्स
एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप : भारत में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से प्रभावित शेखा हयात
सेंसेक्स 328 अंक उछलकर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी